घाट बंका में किशोर ने प्रेम प्रसंग में की आत्महत्या

सोशल मीडिया प्रेम और प्रेमिका के लौट जाने से डिप्रेशन में युवक

By SANJEET KUMAR | December 15, 2025 11:29 PM

गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोर ने गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी है. मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र की सोशल मीडिया के माध्यम से पाकुड़ की एक लड़की के साथ जान-पहचान हुई थी, जो धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गयी. प्रेम के चलते युवक ने लड़की को अपने घर बुला लिया और वे खुशी-खुशी रह रहे थे. कुछ दिन पूर्व युवती के परिजन उसे जबरदस्ती लेकर पाकुड़ लौट गये, जिससे गणेश डिप्रेशन का शिकार हो गया. यह घटना उस समय घटी जब मृतक के माता-पिता बगल के साप्ताहिक हाट में सामान खरीदने गये थे. देर शाम करीब 7:30 बजे घर लौटने पर उन्होंने अपने पुत्र को फंदे से लटका पाया. ग्रामीणों की मदद से युवक को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोमवार की सुबह सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले के प्रेम प्रसंग से जुड़े कारणों की जांच कर रही है. परिवार पर इकलौते पुत्र के खोने का गहरा सदमा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है