महाप्रबंधक एएन नायक को ट्रेड यूनियन ने किया सम्मानित

सर्वश्रेष्ठ महाप्रबंधक के पुरस्कार पर क्षेत्र में गर्व की लहर

By SANJEET KUMAR | November 3, 2025 11:12 PM

राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय में क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक को संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेताओं ने माला पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर यूनियन नेता रामजी साह, डॉ. राधेश्याम चौधरी, अर्जुन महतो, प्रमोद हेंब्रम, विघ्नेश्वर महतो, मिस्त्री मरांडी, महेंद्र हेंब्रम और प्रदीप पंडित उपस्थित थे. यूनियन नेताओं ने बताया कि श्री नायक को कोल इंडिया लिमिटेड, कोलकाता में सर्वश्रेष्ठ महाप्रबंधक के रूप में सम्मानित किया गया है, जिससे राजमहल परियोजना को गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक के कुशल नेतृत्व में परियोजना लगातार विकास और प्रगति की ओर अग्रसर है. पिछले वित्तीय वर्ष में हुर्रासी परियोजना समेत 18 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया. महाप्रबंधक एएन नायक ने कहा कि यह सम्मान सभी सहयोगियों, क्षेत्र के रैयत और यूनियन नेताओं के योगदान के कारण मिला है और इसे उन्होंने सभी के नाम समर्पित किया. उनके नेतृत्व में परियोजना के आसपास विकास की धारा भी बह रही है और क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को शेफाली आईटीआई में प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मनोज टुडू, रामस्वरूप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है