मेहरमा में स्कूटी पर ले जा रहे 31 बोतल विदेशी शराब जब्त
बलबड्डा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर अभियान, युवक फरार, कांड दर्ज
बलबड्डा थाना के छगराहा मुख्य मार्ग पर पुलिस ने स्कूटी पर लदा 31 बोतल विदेशी शराब जब्त किया. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि युवक शराब बिहार की ओर ले जा रहा है. सूचना के आधार पर छगराहा बलबड्डा मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया. युवक स्कूटी लेकर मौके पर आया और पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने स्कूटी में रखे बोरे की जांच की, जिसमें विभिन्न कंपनियों की 31 बोतल शराब बरामद हुई. इस संबंध में कांड संख्या 77/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सीमा क्षेत्र के दुकानदार अवैध शराब सप्लाई में संलिप्त, पुलिस ने बढ़ायी निगरानी
गोड्डा जिले की कई दुकानें जो बिहार और झारखंड की सीमा पर स्थित हैं, अवैध रूप से बिहार में शराब की सप्लाई में संलिप्त पायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, सरकारी लाइसेंस वाली कुछ दुकानें अपने कुछ कर्मचारियों को जो पहले से शराब के धंधे में निपुण हैं, तस्करी के काम में लगा रही हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिहार चुनाव के दौरान इन तस्करों ने अधिक लाभ कमाने के लिए शराब की तस्करी में सक्रिय भूमिका निभायी. सीमावर्ती क्षेत्र में अधिकांश तस्कर पुलिस की नजर में आ चुके हैं. विशेष रूप से हनवारा, बलबड्डा, बसंतराय, पथरगामा और पोड़ैयाहाट के आसपास के इलाके तस्करी के लिए प्रमुख केंद्र बने हुए हैं. बताया गया है कि ऐसे सीमावर्ती दुकानदार जुगाड़ और विभिन्न तरकीबों से बिहार में विदेशी शराब की सप्लाई करते हैं. जिले के अन्य शराब दुकानदार भी इसी तरह के अवैध कारोबार में शामिल हैं. पुलिस के प्रयासों के बावजूद उत्पाद विभाग की मिलीभगत के कारण इन मामलों को अंजाम देना संभव हो पाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
