नम आंखों से भगवान कार्तिक को दी गयी विदाई
प्रखंड क्षेत्र के हनवारा गांव में भक्ति, आस्था और भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला.
हनवारा. प्रखंड क्षेत्र के हनवारा गांव में भक्ति, आस्था और भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला. शनिवार को भगवान भोलेनाथ के पुत्र भगवान कार्तिक की प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली गयी. मेला क्षेत्र में भगवान कार्तिक के जयघोष से गूंज उठा. विसर्जन यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान, कार्तिक की अंतिम विदाई के साक्षी बने. पूजा समितियों द्वारा पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ भगवान कार्तिक की प्रतिमा को विसर्जन स्थल गेरुआ नदी तक ले जाया गया. इस दौरान भक्तों ने नम आंखों से भगवान कार्तिक के चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें विदाई दी. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान कार्तिक की आरती उतारी और जयकारे लगाये. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए हनवारा पुलिस तैनात थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
