भयावह सड़क हादसे से पूरा इलाका स्तब्ध, ईसीएल कर्मियों ने जताया दुख

अचानक बदली योजना ने बचायी बेटी की जान

By SANJEET KUMAR | September 22, 2025 10:24 PM

महागामा थाना क्षेत्र के शीतल गांव के समीप सोमवार सुबह हुए भयानक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. इस दुर्घटना में ईसीएल कर्मी जोगेंद्र यादव, उनकी पत्नी बिंदेश्वरी देवी और गुदिया गांव निवासी ईसीएल कर्मी विभीषण सिंह की पत्नी कौशल्या देवी की दर्दनाक मौत हो गयी. नवरात्र के पावन अवसर पर घटी इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के निवासी जोगेंद्र यादव ऊर्जा नगर के एनएचएस सिंगल स्टोरी क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहते थे. सोमवार तड़के करीब तीन बजे वे अपनी पत्नी और पड़ोसन कौशल्या देवी के साथ गंगा स्नान के लिए कहलगांव की ओर कार से निकले थे. स्थानीय परिजनों के अनुसार, जोगेंद्र यादव की एक बेटी भी गंगा स्नान के लिए जाने वाली थी, लेकिन अचानक योजना में बदलाव होने के कारण वह घर पर ही रह गयी, जिससे उसकी जान बच गयी. हादसे की खबर मिलते ही ऊर्जा नगर और गुदिया गांव में शोक का माहौल छा गया.

मृतक जोगेंद्र का बेटा चिकित्सक, सूचना पाकर हुआ रवाना

मृतक जोगेंद्र यादव का बेटा मुजफ्फरनगर स्थित टाटा कैंसर अस्पताल में चिकित्सक है, जो हादसे की सूचना पाते ही ऊर्जा नगर के लिए रवाना हो गया. जोगेंद्र की तीनों बेटियां सदमे में बेसुध होकर रो रही हैं. परिवार पर इस दुर्घटना से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सोमवार देर शाम तक उनके आवास पर शोक व्यक्त करने वालों की भीड़ लगी रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि महागामा थाना क्षेत्र में सड़क हादसों की पुनरावृत्ति से आम जनता में भय का माहौल व्याप्त है. ईसीएल के कर्मियों ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. नवरात्र की शुरुआत में आए इस भीषण हादसे ने कई परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है. लोग इसे ईश्वर की विडंबना मानते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है