महागामा की छात्रा ने मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा में हासिल की सफलता
महागामा की छात्रा ने मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा में हासिल की सफलता
झारखंड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में पीएम श्री मोहन आदर्श मध्य विद्यालय, महागामा की छात्रा स्वीकृति झा ने सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है. महागामा बाजार की रहने वाली स्वीकृति झा के पिता, संजीव झा ने बताया कि मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति योजना के तहत नवमी से बारहवीं कक्षा तक के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपनी शिक्षा जारी रख सकें. इस वर्ष पीएम श्री मोहन आदर्श मध्य विद्यालय से कुल 50 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा बीते महीने 20 जुलाई को गोड्डा में संपन्न हुई थी. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्वीकृति झा की सफलता से विद्यालय का गौरव बढ़ा. हालांकि इस बार विद्यालय से केवल एक ही विद्यार्थी का चयन हुआ है, लेकिन स्वीकृति की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है. विद्यालय के शिक्षकों ने इसे अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से सफलता अवश्य मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
