पोड़ैयाहाट के मॉडल स्कूल की स्थिति खराब, अंग्रेजी शिक्षक और भवन की कमी से प्रभावित हो रही शिक्षा
42 छात्रों को एक ही शिक्षक पढ़ा रहे सभी विषय, नाराज अभिभावक ने की जल्द सुधार की मांग
पोड़ैयाहाट प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय में संचालित मॉडल स्कूल की स्थिति अत्यंत खराब है. 12 वर्ष पूर्व स्थापित इस विद्यालय का अपना भवन नहीं है और विद्यालय का संचालन प्लस टू स्कूल के भवन में ही किया जा रहा है. विद्यालय में वर्तमान में 42 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक की पढ़ाई होती है. हैरानी की बात यह है कि यह स्कूल अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करता है, लेकिन अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं हैं. एक शिक्षक, जो गणित विषय पढ़ाते हैं, वे ही सभी विषयों की पढ़ाई कराते हैं. स्थानीय अभिभावक इस स्थिति से नाराज हैं. उनका कहना है कि एक शिक्षक पर भरोसा केवल टाइम पास के लिए हो सकता है, जबकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. अभिभावकों का यह भी आरोप है कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करती है, लेकिन यहां बच्चों का भविष्य खतरे में है. अभिभावकों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द अंग्रेजी विषय के शिक्षक की नियुक्ति की जाये और विद्यालय के लिए अपना भवन बनाया जाये, ताकि उनके बच्चों को उचित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें अधिकारियों के आश्वासन पर भरोसा नहीं है और वे चाहते हैं कि आवश्यक सुधार तुरंत किया जाये. सरकार और शिक्षा विभाग से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ठोस कदम उठाएं.
क्या कहते हैं जिप सदस्यनिश्चित रूप से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जब तक छात्रों को विषयवार पढ़ाई नहीं होगी, वे परीक्षा में क्या लिखेंगे. इस दिशा में शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करनी चाहिए.-चुंडा मरांडी, जिप सदस्य, पोड़ैयाहाटB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
