हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपे गये दायित्व

15 अगस्त को प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का लिया गया संकल्प

By SANJEET KUMAR | August 11, 2025 11:16 PM

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी को लेकर सोमवार को महागामा मंडल कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक यादव ने की. अध्यक्ष ने कहा कि 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराना प्रत्येक देशवासी का गौरव है. यह अभियान लोगों में देशभक्ति, सम्मान और एकता की भावना को और अधिक मजबूत करेगा. उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करें. बैठक के दौरान मंडल के पंचायत अध्यक्षों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण भी किया गया, ताकि वे अपने पंचायत क्षेत्रों में इन झंडों को ग्रामीणों तक पहुंचा सकें. इस अवसर पर मंडल महामंत्री पवन साह, मुन्ना झा, राजेंद्र यादव, गंगा साह, मनोज ब्रह्म, जयकांत, विनोद समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक देशभक्ति के उत्साह से भरी रही और सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है