कांग्रेस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने व घरों में झंडा लगाने के दिये निर्देश

28 दिसंबर को पंचायत स्तर पर कार्यक्रम, मेहरमा में तैयारी बैठक आयोजित

By SANJEET KUMAR | December 23, 2025 11:11 PM

कांग्रेस के स्थापना दिवस को लेकर 28 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के लिए मेहरमा कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने की. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनिंद्र सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गयी कि 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा. जिला अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर कांग्रेस का झंडा लगायें तथा पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करें. याहिया सिद्दीकी ने कहा कि स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान आम जनता को कांग्रेस द्वारा देश एवं राज्य के विकास में किये गये योगदानों से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, नरेंद्र शेखर आजाद, बिपीन बिहारी सिंह, मो. परवेज अख्तर, मो. मुस्तफा, नीलकमल सिन्हा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है