पोड़ैयाहाट में भव्य रूप से मनायी गयी बलभद्र जयंती

समाज को एक सूत्र में बांधने का दिया गया संदेश, बुजुर्गों को किया गया सम्मानित

By SANJEET KUMAR | August 24, 2025 11:44 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड के व्याहूत धर्मशाला में व्याहूत कलवार संघ की ओर से बलभद्र जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के प्रबुद्ध नागरिक बद्री प्रसाद भगत, दीप नारायण भगत, भोला भगत और दुर्गा भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पश्चात भगवान बलभद्र की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि समाज को एकजुट होकर मेल-मिलाप के साथ रहने की जरूरत है. छोटी-छोटी बातों में आपसी दूरी नहीं बनानी चाहिए, बल्कि एक-दूसरे की मदद कर समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए. वक्ताओं ने युवाओं को समाज के विकास में भागीदारी निभाने की अपील की. इस अवसर पर समाज के बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार भगत ने की. उन्होंने कहा कि पोड़ैयाहाट में बलभद्र जयंती समारोह पिछले कई वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है और आगे भी इसे और भव्य रूप में मनाया जाएगा. कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने स्वागत गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. मौके पर मुन्ना भगत, राजीव भगत उर्फ बंटी, अनिल भगत, संजीव भगत, अभिषेक भगत, चंदन भगत, विनय भगत, मुखिया अनुपम भगत, कमल प्रसाद भगत, महेश प्रसाद भगत, विकी कुमार, निशू भगत, राहुल भगत, विजय भगत, अर्जुन भगत समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे. कार्यक्रम सौहार्द और एकता का प्रतीक बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है