महागामा प्रखंड में मतदान केंद्रों का पुनर्गठन, नये केंद्रों की हुई पहचान
सोनाराम हांसदा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सोनाराम हांसदा की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष और सचिवों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मतदान केंद्रों के पुनर्गठन और नये भवनों की पहचान से संबंधित प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रांची के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों को समायोजित करने हेतु नये केंद्र बनाये जाएंगे. महागामा प्रखंड के 14 मतदान केंद्रों में 1200 से अधिक मतदाता होने के कारण उनमें सुधार किया गया. उदाहरण के लिए, ऊर्जा नगर डीएवी स्कूल स्थित मतदान केंद्र संख्या 344 के दायां भाग में 327 मतदाता और कम मतदान प्रतिशत होने के कारण इसे 342 डीएवी पब्लिक स्कूल, बायां भाग में विलय करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पहले प्रखंड क्षेत्र में कुल 171 बूथ थे, जिनमें 10 नए मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. इनमें पांच नये मतदान केंद्र उसी भवन में और छह नये केंद्र अन्य भवनों जैसे विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में बनाये जाएंगे. दो मतदान केंद्रों को अन्य केंद्रों में समायोजित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. नये मतदान केंद्रों की सूची में प्राथमिक विद्यालय मंसूरा, प्राथमिक विद्यालय असोता, प्राथमिक विद्यालय शीतल, प्राथमिक विद्यालय खोरद, उर्दू प्राथमिक विद्यालय विशमभराकिता, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र मिल्की हनवारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरवेचक, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लखीपुर यादव टोला और प्राथमिक विद्यालय घाट भंडारीडीह शामिल हैं. बैठक में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मिनहाज, झामुमो से मोहम्मद अजीमुद्दीन, मृत्युंजय सिंह, भाजपा से प्रबोध सोरेन, अशोक यादव, जदयू से हारून रशीद, निर्मल दास तथा भाकपा से सुरेश यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
