जाहेर थान में पेड़ हटाने के प्रस्ताव पर ग्रामीणों का विरोध, प्रशासन और कंपनी की उपस्थिति न होने पर नाराजगी जतायी

महागामा-हंसडीहा एनएच फोर लेन सड़क विवाद को लेकर सीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक

By SANJEET KUMAR | November 28, 2025 11:14 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड सभागार में सीओ अमित किस्कू की अध्यक्षता में महगामा-हंसडीहा एनएच के फोर लेन सड़क निर्माण से जुड़ा जाहेर थान विवाद को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में कई पंचायतों के मुखिया, प्रबुद्ध नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित हुए. बैठक में ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अंचल प्रशासन द्वारा निर्गत नोटिस के बावजूद डीबीएल कंपनी और एनएचआई के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए, जिससे उन्हें बैठक को लेकर संदेह हुआ. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आदिवासी समाज को बैठक के नाम पर बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीओ द्वारा जाहेर थान स्थित एक पेड़ को हटाकर दूसरी जगह लगाने का सुझाव दिया गया, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि यह पेड़ उनके पूर्वजों द्वारा लगाया गया था और यह उनके देवताओं का पूजनीय स्थल है, जिसे किसी भी कीमत पर अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के लिए सरकारी जमीन और रैयती जमीन का अधिग्रहण किया जा सकता है, लेकिन पूजनीय स्थल का सम्मान किया जाये. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने अंचल प्रशासन के नोटिस का सम्मान करते हुए बैठक में भाग लिया है, लेकिन विवादित जाहेर थान का निर्णय केवल डीसी की उपस्थिति और आदेश के बाद ही लिया जाएगा. बैठक में झामुमो के जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश हांसदा, केंद्रीय समिति सदस्य पुष्पेंद्र टुडू, श्याम हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा, मुखिया मुन्नी हांसदा, अनिल टुडू, रावल हेंब्रम, मेरी मुर्मू, सुरेन्द्र मुर्मू, नवल किशोर किस्कू, मांझी बाबा देवलाल मरांडी, सुभाष मरांडी, शैलेन्द्र मरांडी, सोनोत टुडू, दिलीप हांसदा, देवेंद्र किस्कू, नरेश किस्कू तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे. बैठक में विवादित मामला केवल उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में ही सुलझाने पर जोर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है