कार्तिक मेला पर भव्य दंगल में हारून पहलवान बना विजेता

गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दर्शकों ने लिया हिस्सा

By SANJEET KUMAR | November 7, 2025 11:17 PM

महागामा प्रखंड क्षेत्र के हनवारा गांव में कार्तिक मेला के शुभ अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता को पुराने ख्रंखेल परंपरा के अनुरूप व्यवस्थित किया गया, जिसमें गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. दंगल में शामिल नामचीन पहलवानों ने दर्शकों को रोमांचक मुकाबले दिखाये और अपने दमखम का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में हारून पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें 7,500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. दूसरे स्थान पर रहे महागामा के अनिल यादव को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 4,500 रुपये प्रदान किये गये, जबकि तीसरे स्थान पर रहे चंदन पहलवान (बिहार के धौरेया निवासी) को 3,500 रुपये का नगद इनाम दिया गया. दंगल का संचालन मेला समिति के अध्यक्ष रामजी पासवान, हनवारा पंचायत के पूर्व मुखिया मंजूर आलम और जिला परिषद प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान ने संयुक्त रूप से किया. आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम स्थानीय खेल परंपराओं को संजोने और युवाओं में खेलकूद के प्रति उत्साह बढ़ाने का अवसर प्रदान करते हैं. प्रतिभागियों और दर्शकों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे हर्षोल्लास के साथ संपन्न बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है