जीतपुर में टैरी माइनिंग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर, 105 मरीजों की हुई जांच

बड़ी संख्या में मरीज मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों से पीड़ित

By SANJEET KUMAR | June 20, 2025 11:40 PM

सुंदरपहाड़ी प्रखंड के जीतपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में टैरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और प्रारंभिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था. शिविर में महिला, शिशु रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन की टीम ने कुल 105 मरीजों की जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि बड़ी संख्या में मरीज मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं. इसके अलावा कई मरीजों में हीमोग्लोबिन की कमी और कम वजन की समस्या भी पायी गयी. मरीजों को आवश्यक दवाएं नि:शुल्क वितरित की गयी. कंपनी की ओर से बताया गया कि यह कार्यक्रम उनके सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत आयोजित किया गया है और भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा. शिविर में डॉ. प्रीति, डॉ. अभिनेष कुमार, डॉ. ललन, कोऑर्डिनेटर ऋषिकेश कुमार, फार्मासिस्ट पिंकी सोरेन, मुखिया मेरी मार्ग्रेट हेंबरम, सामाजिक कार्यकर्ता मधु लाहा एवं कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है