गोड्डा में डांडिया नाइट्स की धूम को लेकर आठ दिवसीय वर्कशॉप शुरू

गांधी मैदान में 29 सितंबर को होगा भव्य आयोजन, महिलाओं और युवतियों में उत्साह

By SANJEET KUMAR | September 21, 2025 10:56 PM

गुरुकुल डांस एकेडमी एवं गोड्डा प्राइड के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 29 सितंबर को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले डांडिया नाइट्स कार्यक्रम को लेकर आठ दिवसीय वर्कशॉप की शुरुआत हो गयी है. स्थानीय शिवपुर स्थित भवानी विवाह भवन में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन एसडीओ वैद्यनाथ उरांव, जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, कार्यक्रम समन्वयक सुरजीत झा, गुरुकुल की निदेशक आरती सिंह, राजेश कुमार साह, गोड्डा प्राइड के सुमन कुमार एवं विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ वैद्यनाथ उरांव ने कहा कि डांडिया नाइट्स जैसे आयोजन गोड्डा में भक्ति और सांस्कृतिक वातावरण को नया आयाम देंगे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन के माध्यम से संयम और संस्कृति का परिचय दें. प्राण महतो ने गोड्डा की कला और कलाकारों की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि गोड्डा की पहचान इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से है. कार्यक्रम समन्वयक सुरजीत झा ने जानकारी दी कि 28 सितंबर तक वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, जिसमें गुरुकुल की निदेशक आरती सिंह, विकास कुमार, प्रेम कुमार और राजा द्वारा प्रतिभागियों को डांडिया की विधिवत प्रशिक्षण दिया जाएगा. आरती सिंह ने बताया कि डांडिया वर्कशॉप में महिलाओं और युवतियों की खास भागीदारी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि डांडिया नाइट्स सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समागम का प्रतीक बनेगा. गोड्डा वासियों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और 29 सितंबर को गांधी मैदान में भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है