राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय की हीरक जयंती की तैयारी जोरों पर
विद्यालय के 75 वें वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन
राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय बलबड्डा अपनी स्थापना के 75वें वर्ष का उत्सव हीरक जयंती के रूप में मनाने जा रहा है. इस ऐतिहासिक मौके पर विद्यालय प्रांगण में एथलेटिक्स कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो आज बुधवार से शुरू हो रहा है. यह पहला अवसर है जब प्रखंड क्षेत्र में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसके लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आस-पास के अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को भी सेवा निवृत्त खेल शिक्षक पवन कुमार सिन्हा द्वारा लगातार पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. हीरक जयंती के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों की एक टीम भी कड़ी मेहनत कर रही है. विद्यालय के रंग-रोगन, पंडाल सजावट, लाइटिंग और अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक समिति गठित की गयी है, जिसमें डॉ. प्रयाग नारायण कुलदीप (अध्यक्ष), धनंजय कुमार सिंह (सचिव), नयन कुमार (कोषाध्यक्ष) के अलावा दस अन्य सदस्य शामिल हैं. हीरक जयंती का समापन 19 दिसंबर को होगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक, स्कूल कर्मी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में गोड्डा की जिला कलेक्टर अंजली यादव, विशेष अतिथि के रूप में डीइओ मिथिला टुडू, और सम्मानित अतिथि के रूप में महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी और एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
