गोड्डा में खलिहान में आग, 8 बीघे धान की फसल जलकर राख
कठौन गांव में देर रात लगी आग, अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कठौन गांव में शनिवार की देर रात एक खलिहान में आग लगने की घटना सामने आयी. इस अगलगी में पंचकेश्वर मुर्मू और पंकज मुर्मू के लगभग 8 बीघे में उपजी धान की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गयी. घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. आग की जानकारी लोगों को उस समय हुई जब सड़क से गुजर रहे एक ट्रक चालक ने आग की लपटें देख अपने ट्रक को रोककर शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक 8 बीघे में उपजी धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी. इस संबंध में सीओ ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
