मां खरहरी का वार्षिक दरबार आज से, सजधज कर तैयार

पूजा-अर्चना, महाप्रसाद वितरण और ज्योत जागरण के साथ भक्तिमय माहौल

By SANJEET KUMAR | November 3, 2025 11:14 PM

मानिकपुर पंचायत के मोह पहाड़ी स्थित मां खरहरी स्थान में मां का दरबार भव्य सजधज कर तैयार किया गया है. वार्षिक पूजा आज (4 नवंबर) संपन्न होगी. खरहरी सेवा समिति के अध्यक्ष और पंचायत मुखिया इग्नासियस मुर्मू ने बताया कि सुबह के समय पंडित इंद्रदेव चौधरी द्वारा विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करायी जाएगी. इसके बाद सभी श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. संध्या आरती और पूजन के बाद रात्रि में मंदिर परिसर के सामने ज्योत जागरण का आयोजन बंगाल के रामपुरहाट से आये कलाकारों द्वारा किया जाएगा. पूजा को भव्य बनाने के लिए पिछले एक माह से तैयारी चल रही है. मंदिर परिसर के सामने भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है और पूरे क्षेत्र को रोशनी एवं सजावट से सजाया गया है. मंगलवार रात्रि को आम श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी का भोजन भी कराया जाएगा. मां के दरबार को सजाने के लिए कोलकाता से विशेष फूल मंगवाये गये हैं. दो सौ फीट ऊंचाई पर स्थित इस दरबार से खूबसूरत नजारा दिखायी देता है. सोलहवें वार्षिक पूजा कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं और सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. इस अवसर पर कमेटी के सदस्य सह उपप्रमुख कुंदन कुमार महतो, प्रफुल कुमार महतो, मुन्ना सिंह, अरुण सिंह, शिवशंकर सिंह, राजेंद्र दास, दिलीप मरांडी, टिंकू जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है