एमजीआर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम जी व सचिव बने सोनाराम
फरक्का एनटीपीसी के एमजीआर रेलवे लाइन ठेका मजदूरों का सम्मेलन आयोजित
बोआरीजोर डाक बंगला परिसर के पास संथाल परगना औद्योगिक मजदूर संघ (एटक) के बैनर तले फरक्का एनटीपीसी में कार्यरत एमजीआर रेलवे लाइन के ठेका मजदूरों का एकदिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन राम जी साह और सोनाराम मड़ैया ने दीप प्रज्वलित करके किया. सम्मेलन में राम जी साह ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि फरक्का एनटीपीसी में कार्यरत ठेका मजदूरों की समस्याएं बेहद गंभीर हो गयी हैं. ठेकेदार द्वारा मजदूरों को समान वेतन नहीं दिया जा रहा है और कई मजदूरों को बहुत कम वेतन पर काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो पूरी तरह से अनुचित है. उन्होंने मजदूरों के निधन पर उनके आश्रितों को नौकरी देने की मांग भी की और यह भी कहा कि मजदूरों के पीएफ की कटौती का हिसाब उन्हें दिया जाना चाहिए. सम्मेलन के दौरान 26 सदस्यीय एक नयी कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में राम जी साह को अध्यक्ष, सोनाराम मड़ैया को सचिव, दिलीप हांसदा और नर्सिंग मरांडी को उपाध्यक्ष, सुलेमान किस्कू और पंचू किस्कू को सहायक सचिव, प्रकाश सोरेन को संगठन मंत्री और रतन मरांडी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. सम्मेलन में तलकू मुर्मू, निहारिका कुमारी, जितेंद्र पंडित, जितेंद्र ठाकुर, हफाजुद्दीन अंसारी, बबलू सहित अन्य मजदूर और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे. सभी ने मजदूरों की समस्याओं को हल करने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
