हनवारा में ठंड से राहत के लिए की गयी अलाव की व्यवस्था

गरीब, बुजुर्ग और सड़क पर रहने वालों के लिए जनहित में उठाया ठोस कदम

By SANJEET KUMAR | December 20, 2025 11:49 PM

क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए महागामा के सीओ ने जनहित में ठोस कदम उठाते हुए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यापक व्यवस्था करायी है. यह पहल खासकर गरीब, बेसहारा, बुजुर्ग, दैनिक मजदूर, रिक्शा चालक एवं सड़क किनारे रहने वाले लोगों की परेशानी को ध्यान में रखकर की गयी है. अंचल प्रशासन द्वारा हनवारा चौक, चौराहों, आसपास और अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है. संबंधित कर्मियों को निर्देश दिये गये हैं कि प्रतिदिन सुबह और शाम नियमित रूप से अलाव जलाया जाए, ताकि ठंड के समय स्थानीय लोगों को पर्याप्त राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है