लिट्टीपाड़ा विस उपचुनाव में जीत पर मनाया जश्न

बसंतराय में झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस... बसंतराय : बसंतराय प्रखंड के कदमा, सांखी , पंचायत में झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की जीत पर जश्न मनाया. विजय जुलूस का नेतृत्व इरफान आलम ने किया. विजय जुलूस में जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ने भी शिरकत किया. बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 1:42 AM

बसंतराय में झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

बसंतराय : बसंतराय प्रखंड के कदमा, सांखी , पंचायत में झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की जीत पर जश्न मनाया. विजय जुलूस का नेतृत्व इरफान आलम ने किया. विजय जुलूस में जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ने भी शिरकत किया. बताया कि रघुवर दास के एसपीटी , सीएनटी एक्ट में संशोधन,
गलत तरीके से स्थानीय नीति परिभाषित करने के कारण लिट्टीपाड़ा में भाजपा की हार हुई है. मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुजी शिबू सोरेन पर अनर्गल बयानबाजी कर लोगों दिग्भ्रमित करना चाहते हैं. पर संताल की जनता उनके झांसे में नहीं आनेवाली है. रघुवर दास को राज्य में अपनी मर्जी व डंडा शासन का सबक मिल जायेगा. दौरान पार्टी के इम्तियाज आलम, शौकत अली, मो. असलम , ज्ञान टूडू , मो. शकील, मो. रसूल, शौएब आलम , आदि ने भी अपनी बातों को रखा.