बीडीओ ने दी ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करने की हिदायत

अमौर, लकड़मारा और सिमानपुर में लगाये गये स्टॉल में 3451 आवेदन प्राप्त

By SANJEET KUMAR | November 26, 2025 10:50 PM

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के अमौर, लकड़मारा और सिमानपुर पंचायत सचिवालयों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, मंईयां सम्मान योजना, आवास, भूमि सुधार, जेएसएलपीएस, पेंशन, आधार कार्ड, बाल विकास, दाखिल-खारिज, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कल्याण विभाग, भूमि मापी, श्रम नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग के स्टॉल लगाये गये. कुल 3451 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1491 आवेदन का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया. सबसे अधिक भीड़ आवास और मंईयां सम्मान योजना में आवेदन देने के लिए देखी गयी. कैम्प की समग्र निगरानी बीडीओ अभिनव कुमार द्वारा की गयी. बीडीओ ने हर स्टॉल का निरीक्षण करते हुए कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये जायें. इस दौरान बीडीओ का सम्मान अमौर पंचायत की मुखिया मधुमाला सिन्हा, सिमानपुर पंचायत के मुखिया मुन्ना पासवान और लकड़मारा पंचायत के मुखिया उस्मान गणि ने बुके देकर किया. बीडीओ ने लाभुकों को बताया कि सरकार के कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम जनता आवेदन देकर उठा सकती है. जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान सबसे अधिक आवेदन मंईयां सम्मान योजना के तहत आये, लेकिन पोर्टल बंद रहने के कारण कई लाभुक आवेदन ऑनलाइन नहीं कर पाये और उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है