चार डब्बा डीजल के साथ वाहन जब्त
तस्वीर: 23 थाना में जब्त वाहनबोआरीजोर. राजमहल परियोजना क्षेत्र के भोड़ाय साइट में डीजल चोरी क ा मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार भोड़ाय के समीप वाहन संख्या (जेएच 17ए/7971) पिकअप वाहन में लदा इसीएल का चार डब्बा डीजल की चोरी की जा रही थी. गुप्त सूचना मिलने पर ललमटिया थाना के एएसआइ […]
तस्वीर: 23 थाना में जब्त वाहनबोआरीजोर. राजमहल परियोजना क्षेत्र के भोड़ाय साइट में डीजल चोरी क ा मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार भोड़ाय के समीप वाहन संख्या (जेएच 17ए/7971) पिकअप वाहन में लदा इसीएल का चार डब्बा डीजल की चोरी की जा रही थी. गुप्त सूचना मिलने पर ललमटिया थाना के एएसआइ विमल रंजन तिग्गा व एसएन सिंह द्वारा भोड़ाय साइट पहंुच कर मामले में कार्रवाई की. पुलिस को देख डीजल निकालने वाले चोर मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. एएसआइ विमल रंजन तिग्गा ने बताया कि भोड़ाय साइट में डंपर पीटी 330 से चोर द्वारा पिकअप वाहन लगाकर डब्बे में तेल की चोरी की जा रही थी. पिकअप वाहन व एक 40 लीटर डीजल वाला डब्बा सहित तीन खाली डब्बा को जब्त कर थाना लाया गया है. थाना प्रभारी बुद्धराम उरांव ने बताया कि डीजल चोरी मामले को लेकर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.—————————–बकरी चोर गिरफ्तार, गया जेलबोआरीजोर. ललमटिया पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के नया भोड़ाय के पास से बकरी चोर जमशेद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया कि गोरखपुर का रहने वाला जमशेद अंसारी नया भोड़ाय गांव से बकरी चोरी करते हुए रंगे हाथों ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया. थाना को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी. एएसआइ विमल रंजन तिग्गा द्वारा चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
