जिलेभर में बंटी 16 एंबुलेंस, वाहन चालकों को मिले आइकार्ड
चिकित्सा सेवाओं की त्वरित पहुंच मरीजों तक सुनिश्चित हो सके. एंबुलेंस चालकों के बीच आई-कार्ड भी वितरित किए गए, जिससे उनकी पहचान सत्यापन में सुविधा होगी.
गोड्ड. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार पहल कर रहा है. इसी क्रम में जिले के सभी नौ प्रखंडों में रोगियों को आपातकालीन स्थिति में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कुल 16 एंबुलेंस का वितरण किया गया है, ताकि चिकित्सा सेवाओं की त्वरित पहुंच मरीजों तक सुनिश्चित हो सके. एंबुलेंस चालकों के बीच आई-कार्ड भी वितरित किए गए, जिससे उनकी पहचान सत्यापन में सुविधा होगी. वितरित एंबुलेंसों में गोड्डा प्रखंड को चार, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, पथरगामा, महगामा और ठाकुरगंगटी प्रखंडों को दो–दो, जबकि मेहरमा और बोआरिजोर प्रखंडों को एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध करायी गयी. एंबुलेंस संचालन से जुड़े सभी कर्मियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आई-कार्ड प्रदान किए गए. जिला को-ऑर्डिनेटर राजकिशोर सिंह ने सभी चालकों को पहचान-पत्र सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
