दो बाइक व पांच साइकिल समेत 13.98 टन कोयला जब्त

इसीएल के सिक्योरिटी इंचार्ज इंद्रदेव टुडू एवं दिनेश ओझा ने बताया कि दोनों स्थानों से कुल 13.98 टन कोयला जब्त कर ट्रैक्टर के माध्यम से इसीएल को सुपुर्द कर दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 6:52 PM

महागामा-ललमटिया मार्ग में सिक्योरिटी व जवानों ने की संयुक्त रूप से छापेमारी प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के प्रभावित गांव ओवरब्रिज के पास संयुक्त छापेमारी के दौरान अवैध रूप से रखा गया 6.48 टन कोयला जब्त किया गया. वहीं, महागामा से ललमटिया मुख्य मार्ग पर कोयला लदी दो मोटरसाइकिलें और पांच साइकिलें जब्त की गईं, जिन पर कुल 7.50 टन कोयला लदा था. इसीएल के सिक्योरिटी इंचार्ज इंद्रदेव टुडू एवं दिनेश ओझा ने बताया कि दोनों स्थानों से कुल 13.98 टन कोयला जब्त कर ट्रैक्टर के माध्यम से इसीएल को सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि जब्त मोटरसाइकिलें और साइकिलें थाना परिसर में रखी गयी हैं. उन्होंने बताया कि संयुक्त छापेमारी में सीआइएसएफ के जवान, सिक्योरिटी इंचार्ज तथा ललमटिया और महागामा पुलिस शामिल थीं. लगातार हो रही छापेमारी से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है. सिक्योरिटी पदाधिकारियों ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार में शामिल व्यक्तियों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है