राजाभिट्ठा के प्रखंड का दर्जा मिलने से 80 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा सीधा लाभ

गोड्डा जिले में बनने जा रहा 10वां प्रखंड, विकास व सुविधा की खुलेंगी नयी राहें

By SANJEET KUMAR | June 20, 2025 11:19 PM

गोड्डा जिले का दामिन क्षेत्र राजाभिट्ठा अब प्रखंड बनने की दहलीज पर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके साथ ही गोड्डा जिले में यह 10वां प्रखंड होगा. राजाभिट्ठा के प्रखंड बनने से लगभग 80 हजार की आबादी को प्रशासनिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सीधा लाभ मिलेगा. राजाभिट्ठा क्षेत्र में कुल छह पंचायतें राजाभिट्ठा, देवीपुर, बड़ा अमरपुर, कुसबिल्ला, बड़ा डुमरहिल और डुमरिया शामिल है. यहां झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा, प्लस टू उच्च विद्यालय, बुनियादी विद्यालय, पुलिस थाना और अन्य प्रशासनिक सुविधाएं पहले से मौजूद है. क्षेत्र में राजाभिट्ठा और तेलो में दो ऐतिहासिक डाक बंगला है, जिसका उपयोग अंग्रेजों के समय से प्रशासनिक तौर पर होता रहा है. राजाभिट्ठा हाट और केडो बाजार जैसे प्रमुख व्यापार केंद्र भी यहीं स्थित हैं, जहां साप्ताहिक हाट में बड़ी संख्या में व्यापारी आते हैं.

प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन की असीम संभावनाएं

राजमहल की पहाड़ियों से सटे इस क्षेत्र की सुंदरता में चार चांद लगाता है सुंदर जलाशय, जिससे न केवल जिले के कई प्रखंडों में सिंचाई की जाती है, बल्कि गोड्डा शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पेयजल आपूर्ति भी की जाती है यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हो सकता है, जहां नौका विहार और बोटिंग जैसी सुविधाएं लोगों को आकर्षित करेंगी.

राजाभिट्ठा से बोआरीजोर की दूरी 60 किमी, लोगों को होगी राहत

राजाभिट्ठा अभी बोआरीजोर प्रखंड के अंतर्गत आता है, जिसकी दूरी 50 से 60 किलोमीटर है. स्थानीय निवासी प्रखंड कार्यालय जाने के लिए अक्सर महगामा होकर लंबा रास्ता तय करते हैं, जिससे पूरा दिन बीत जाता है. ऐसे में नया प्रखंड बनने से आवागमन की सुविधा तो बढ़ेगी ही, सरकारी योजनाओं तक सीधी पहुंच भी आसान होगी.

प्रखंड बनने से खुलेगा विकास का रास्ता, स्थानीय लोगों को मिलेगा आर्थिक लाभ

प्रखंड बनने से किसानों और मजदूरों को सीधा फायदा मिलेगा. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग रहते हैं, जो विशेष प्रकार की फसलें जैसे बरबट्टी आदि की खेती करते हैं. प्रशासनिक सुविधा पास आने से इनकी उपज को बेहतर बाजार मिल सकेगा. सुंदर जलाशय से गोड्डा के कई प्रखंडों में सिंचाई हो रही है और गोड्डा शहर को पीने का पानी मिल रहा है. प्रखंड बनने से इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. बोटिंग और नौकाविहार जैसी गतिविधियों से स्थानीय लोगों को आय के स्रोत मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है