पोड़ैयाहाट प्रखंड के सभी शिक्षकों की ऑनलाइन टीएनए परीक्षा जारी

तीन दिवसीय ऑनलाइन परीक्षा के दूसरे दिन 103 शिक्षकों ने दी परीक्षा

By SANJEET KUMAR | November 19, 2025 11:29 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड के सभी सरकारी शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय ऑनलाइन टीएनए परीक्षा का आयोजन जारी है. परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को प्रथम पाली में 103 शिक्षकों ने भाग लिया. बीपीओ कमालुद्दीन और सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि टीएनए का उद्देश्य शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता का मूल्यांकन करना और उन्हें प्रभावी शिक्षण कार्य के लिए तैयार करना है. परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं का पता लगाया जाएगा और उन्हें उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इस परीक्षा में पूरे प्रखंड से कुल 697 शिक्षक भाग लेंगे. परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि टीएनए परीक्षा शिक्षकों की क्षमताओं को मजबूत करने में सहायक होगी और इसके परिणामस्वरूप छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. पाठ्यक्रम और शिक्षण गुणवत्ता में सुधार के लिए इस तरह की मूल्यांकन प्रक्रिया आवश्यक मानी जा रही है. शिक्षकों ने भी इसे एक सकारात्मक कदम बताते हुए अपनी क्षमताओं को निखारने का अवसर बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है