गोड्डा : ओवरलोडिंग के कारण अलग-अलग हादसों में दो की मौत
गोड्डा : गोड्डा के दो इलाके में सड़क हादसे से दो लोगों की मौत हो गयी है. महगामा और मेहरमा में नेशनल हाइवे 133 में सड़क हादसे से दो की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दोनों ही घटना ओवरलोडिंग हाइवा के कारण हुई. एक हादसा महगामा के बसुवा चौक से सटे पेट्रोल […]
गोड्डा : गोड्डा के दो इलाके में सड़क हादसे से दो लोगों की मौत हो गयी है. महगामा और मेहरमा में नेशनल हाइवे 133 में सड़क हादसे से दो की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दोनों ही घटना ओवरलोडिंग हाइवा के कारण हुई. एक हादसा महगामा के बसुवा चौक से सटे पेट्रोल पंप के पास हुई. जहां मोटरसाइकिल चालक मार्को मूर्मू हाइवा के चपेट नें घायल हो गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.
वहीं मेहरमा थाना के मुख्य मार्ग एनएच 133 पर सुढनी गांव के पास टेंपो और हाइवा के ठोकर के बाद हाइवा से कुचलकर महिला की मौत हो गयी. यहां भी आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम
घटना को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय ने ग्रामीणों के साथ बसुवा चोंक को जाम कर दिया. मांग ओवरलोडिंग बंद करने तथा नो एंट्री का पालन को लेकर दो घंटे से जाम है.
