Giridih News :बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को ले एसडीओ को ज्ञापन

Giridih News :सरिया प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सरिया संतोष गुप्ता से मिला और ज्ञापन सौंपा.

By PRADEEP KUMAR | April 22, 2025 11:25 PM

सरिया प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सरिया संतोष गुप्ता से मिला उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कहा गया कि भीषण गर्मी में सरिया में विद्युत आपूर्ति लचर हो गयी है, जिससे लोग परेशान हैं. सरिया क्षेत्र की आबादी के अनुसार 17 मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन मंधनियां सब स्टेशन को मात्र पांच मेगावाट बिजली मिल रही है. कारण लोडसेडिंग के नाम पर बिजली की कटौती की जा रही है. कहा गया कि यदि 72 घंटे के अंदर बिजली की नियमित आपूर्ति तथा व्यवस्था में सुधार नहीं की जाती है, तो मंधनियां स्थित पावर ग्रिड के मुख्य द्वार में तालाबंदी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है