Giridih News :नगर विकास मंत्री से मिले जिप सदस्य, समस्याएं रखीं
Giridih News :बड़की सरिया नगर पंचायत के अस्तित्व में आने से लगभग छह वर्ष बीतने के बाद भी क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इससे लोगों को काफी परेशान हो रही है. नगर पंचायत स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. इसे देखते हुए जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिले.
बड़की सरिया नगर पंचायत के अस्तित्व में आने से लगभग छह वर्ष बीतने के बाद भी क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इससे लोगों को काफी परेशान हो रही है. क्षेत्र की समस्या को लेकर जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिले और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. बताया कि राजधनवार रोड में बागोडीह मोड़ के समीप लगभग 450 मीटर मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. यहां सालों भर सड़क पर पानी जमा रहता है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. उक्त स्थल पर सड़क के दोनों ओर ढक्कन सहित नाली निर्माण कराने की मांग की. हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन से बाघ चौक तक सड़क तथा फुटपाथ का सौंदर्यीकरण सिक्किम के गंगटोक शहर की तरह की जाये. नगर पंचायत क्षेत्र के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण, मां काली चौक से बड़की सरिया होते हुए रेलवे ट्रैक तक सड़क के दोनों और ढक्कन सहित नाली निर्माण व बाघ चौक पर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बस स्टैंड निर्माण, नगर पंचायत क्षेत्र की सभी गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
