Giridih News: पलरा गांव के युवक की सूरत में सड़क दुर्घटना में मौत
Giridih News: रोड पार करते समय एक चार पहिया वाहन ने सामने से उसे धक्का मार दिया. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गयी.
जमुआ थाना क्षेत्र के पलरा गांव का छत्रधारी मंडल (28) पिता किशुन मंडल की मौत बुधवार की सुबह आठ बजे सूरत में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक के भाई सीताराम मंडल ने बताया कि छत्रधारी सुबह घर से कुछ काम को लेकर जा रहा था. इस बीच रोड पार करते समय एक चार पहिया वाहन ने सामने से उसे धक्का मार दिया. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
इलाज के लिए ले जाते समय गयी जान
लोग इलाज के लिए उसे ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. कहा कि वह सपरिवार सूरत में रहकर मजदूरी करता था. युवक के निधन पर केंदुआ पंचायत की मुखिया आशा देवी, झारखंड यूथ फोर्स के प्रदेश सचिव रंजीत मंडल, त्रिभुवन मंडल, जगदीश मंडल, कैलाश मंडल, दशरथ मंडल, जागेश्वर मंडल, निर्मल मंडल आदि ने शोक प्रकट किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
