Giridih News :युवक पर लोहे के रॉड से हमला, गंभीर

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह में गुरुवार को आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक युवक पर लोहे के रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में सौरव कुमार का सिर फट गया है.

By PRADEEP KUMAR | June 19, 2025 10:42 PM

पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह में गुरुवार को आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक युवक पर लोहे के रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में सौरव कुमार का सिर फट गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सौरव को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है. मामले को लेकर बताया गया कि सौरव का कुछ दिनों से कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर गुरुवार को आरोपितों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. मामले को लेकर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि पुलिस को घटना की जानकारी मिल चुकी है. घायल द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है