Giridih News :फर्जी पेमेंट करने के आरोप में युवक हिरासत में

Giridih News :शहर के व्यस्तम इलाके टावर चौक स्थित एक दुकान में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक पर ऑनलाइन फर्जी भुगतान कर सामान खरीदने का आरोप लगा.

By PRADEEP KUMAR | April 25, 2025 11:30 PM

शहर के व्यस्तम इलाके टावर चौक स्थित एक दुकान में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक पर ऑनलाइन फर्जी भुगतान कर सामान खरीदने का आरोप लगा. दुकानदार की सतर्कता से मामला पकड़ में आया और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. एक युवक दुकान में कुछ सामान लेने पहुंचा था. ऑनलाइन पेमेंट कर स्क्रनीशॉट दिखाया, लेकिन खाते में रकम नहीं पहुंचे. पूछताछ में युवक जवाब देने में हिचकिचा गया. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गये. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है