Giridih News: शिवम फैक्ट्री में मजदूर की मौत, मुआवजे के बाद शांत हुए ग्रामीण

Giridih News: फैक्ट्री प्रबंधन मृतक के परिवार को 25 लाख 50 हजार रुपये का मुआवजा देने पर सहमत हुआ. वहीं तत्काल 50 हजार रुपये की राशि नकद दी गयी. इस समझौते के बाद ही ग्रामीणों ने जाम हटाया और माहौल सामान्य हो सका.

By MAYANK TIWARI | September 10, 2025 1:06 AM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में सोमवार रात एक फर्निश (भट्टी) ब्लास्ट होने से मुकेश वर्मा नामक 25 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. हादसे के बाद मंगलवार की सुबह मृतक के परिजन और गांव वाले फैक्ट्री गेट पर इकट्ठा हो गये और शव को वहीं रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की. इस दौरान करीब तीन घंटे तक गेट जाम रहा. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस और कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.

25.5

लाख के मुआवजे पर बनी सहमति

फैक्ट्री प्रबंधन मृतक के परिवार को 25 लाख 50 हजार रुपये का मुआवजा देने पर सहमत हुआ. वहीं तत्काल 50 हजार रुपये की राशि नकद दी गयी. इस समझौते के बाद ही ग्रामीणों ने जाम हटाया और माहौल सामान्य हो सका. मौके पर झामुमो के गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू, दिलीप उपाध्याय, कन्हैया पांडेय, राजेश सिन्हा, रॉकी सिंह, उप प्रमुख कुमार सौरव, भरत यादव, नरेश यादव, रणजीत राय समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है