Giridih news: महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहयोग समिति ने की आम सभा
Giridih news: महिला समूहों ने बैंक से ऋण प्राप्त कर कृषि, पशुपालन, लघु व्यापार और स्वरोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. मौके पर आगामी दिनों में अधिकाधिक महिलाओं को समूह से जोड़ने का निर्णय लिया गया.
देवरी प्रखंड के देवपहाड़ी में मंगलवार को नेकपुरा आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहयोग समिति की आम सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि उषा कुमारी, कांग्रेसी नेता रामनारायण दास, अनिल चौधरी, असको की मुखिया लक्ष्मी देवी, पंसस ममता देवी आदि उपस्थित थी. आमसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत करने के साथ ही वर्ष 2025- 26 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार की गयी. जानकारी दी गयी कि वर्तमान में नेकपुरा आजीविका संकुल समिति में कुल 249 एसएचजी सक्रिय हैं. लगभग 3015 महिलाएं इन समूहों से जुड़ी हुई हैं. महिला समूहों ने बैंक से ऋण प्राप्त कर कृषि, पशुपालन, लघु व्यापार और स्वरोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. मौके पर आगामी दिनों में अधिकाधिक महिलाओं को समूह से जोड़ने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि समूह का आकार जितना बड़ा होगा, उतने ही अधिक लोग लाभ से जोड़े जा सकेंगे. यह भी स्पष्ट किया गया कि आर्थिक जरूरत होने पर महिला सदस्य को बैंक से ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. शर्त है कि संकुल से जुड़ी सदस्यों को ही समूह का लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
