Giridih News: दो माह से पेयजल की समस्या झेल रहीं महिलाओं ने की सड़क जाम

Giridih News: प्रशासन के आश्वासन पर मानीं महिलाएं, हटा जाम

By MANOJ KUMAR | April 2, 2025 12:42 AM

Giridih News: सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत के वार्ड नंबर 15 हरिजन मोहल्ला में पिछले दो माह से पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. पेयजल संकट के कारण लोगों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. मंगलवार की दोपहर मोहल्ले की महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित महिलाओं ने गिरिडीह-डुमरी मार्ग को पपरवाटांड़ के समक्ष महज कुछ देर के लिए जाम कर दिया. हालांकि जाम की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस वहां पहुंचकर सबों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. मोहल्ला निवासी बेबी देवी ने बताया कि हरिजन टोला में दो माह से पेयजल की समस्या है. बार-बार आवाज उठाने के बाद भी इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बताया कि ना तो सीसीएल पानी की आपूर्ति कर रहा है, और ना ही बोरिंग काम कर रहा है. कहा कि गांव के बगल एक नदी से चुआं खोदकर पानी का जुगाड़ करती हैं. बताया कि अभी चैती छठ पर्व सहित रामनवमी है. इसमें पानी की जरूरत बढ़ जाती है. त्योहार में भी उनलोगों को पेयजल की किल्लत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में एकमात्र चापाकल है. एक अन्य खराब पड़ा हुआ है. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन से पेयजल की समस्या को दूर करने की मांग की है. इधर, मुखिया शिवनाथ साव एवं वार्ड सदस्य पूनम देवी ने सीसीएल प्रबंधन से समस्या समाधान की मांग की है. मुखिया ने कहा कि बुधवार को इस संदर्भ में गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक से मुलाकात की जायेगी. जाम के दौरान गुनवा देवी, बबीता देवी, मालती देवी, मोनी देवी, मुनिया देवी, लक्ष्मी देवी, मीना देवी, गुंदरी देवी, आशा देवी, शांति देवी, जगत पासवान आदि मौजूद थे. Giridih News: सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत के वार्ड नंबर 15 हरिजन मोहल्ला में पिछले दो माह से पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. पेयजल संकट के कारण लोगों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. मंगलवार की दोपहर मोहल्ले की महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित महिलाओं ने गिरिडीह-डुमरी मार्ग को पपरवाटांड़ के समक्ष महज कुछ देर के लिए जाम कर दिया. हालांकि जाम की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस वहां पहुंचकर सबों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. मोहल्ला निवासी बेबी देवी ने बताया कि हरिजन टोला में दो माह से पेयजल की समस्या है. बार-बार आवाज उठाने के बाद भी इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बताया कि ना तो सीसीएल पानी की आपूर्ति कर रहा है, और ना ही बोरिंग काम कर रहा है. कहा कि गांव के बगल एक नदी से चुआं खोदकर पानी का जुगाड़ करती हैं. बताया कि अभी चैती छठ पर्व सहित रामनवमी है. इसमें पानी की जरूरत बढ़ जाती है. त्योहार में भी उनलोगों को पेयजल की किल्लत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में एकमात्र चापाकल है. एक अन्य खराब पड़ा हुआ है. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन से पेयजल की समस्या को दूर करने की मांग की है. इधर, मुखिया शिवनाथ साव एवं वार्ड सदस्य पूनम देवी ने सीसीएल प्रबंधन से समस्या समाधान की मांग की है. मुखिया ने कहा कि बुधवार को इस संदर्भ में गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक से मुलाकात की जायेगी. जाम के दौरान गुनवा देवी, बबीता देवी, मालती देवी, मोनी देवी, मुनिया देवी, लक्ष्मी देवी, मीना देवी, गुंदरी देवी, आशा देवी, शांति देवी, जगत पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है