Giridih News : संदिग्ध अवस्था में मिला मजदूर का शव

Giridih News : पत्नी एक सप्ताह पूर्व मजदूरी करने गयी है हैदराबाद

By MANOJ KUMAR | January 14, 2026 12:51 AM

Giridih News : देवरी. देवरी थानांतर्गत ढेंगाडीह में मंगलवार की सुबह मजदूर संजय तुरी उर्फ भुटक (30) का शव संदिग्ध अवस्था में अपने घर में मिला. मृतक के पिता अर्जुन तुरी ने बताया कि संजय मजदूरी करता था. सोमवार को वह मधुबन पारसनाथ से मजदूरी कर घर आया था. उसकी पत्नी एक सप्ताह पूर्व मजदूरी करने हैदराबाद गयी. मृतक के दोनों बच्चे गिरिडीह में थे. ढेंगाडीह में वह अपने कमरे में अकेले सोया था. मंगलवार की सुबह उसे मृत अवस्था में पाया गया.

चौधरीबांध के मजदूर की ओडिशा में सड़क हादसे में मौत

बगोदर.

बगोदर थाना क्षेत्र के चौधरीबांध पंचायत के कोड़ाडीह के प्रवासी मजदूर विनेश्वर यादव(50) की सोमवार रात्रि सड़क दुर्घटना में ओडिशा के बालेश्वर में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. विनेश्वर ट्रेलर वाहन चलाता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त मजदूर जिस ट्रेलर वाहन को चलाता था, उसका एक टायर पंक्चर हो गया था और वह ट्रेलर से नीचे उतर कर पंक्चर टायर को देख रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने उसे टक्कर मार दी. घटना से उसकी मौत हो गयी. वहीं ओडिशा से मृत मजदूर का शव एंबुलेंस बुधवार को कोड़ाडीह पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है