Giridih News : बोरसी की आग से वृद्धा झुलसी
Giridih News : घर में लगी आग में एक लाख की संपत्ति खाक
Giridih News : देवरी. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बेलाकोला के एक घर में सोमवार रात को हुई अगलगी की घटना में एक वृद्ध महिला झुलस कर घायल हो गयी. जबकि घर में रखा सामान जल गया. जानकारी के मुताबिक चहाल पंचायत के बेलाकोला गांव के जारीम हाजरा के घर में यह घटना घटित हुई. बताया जाता है कि सोमवार रात वृद्ध महिला बोरसी में आग ताप रही थी. इसी क्रम में बोरसी से निकली चिंगारी से घर में रखे पुआल में आग लग गयी. आग ने वृद्ध महिला जमुआ थाना क्षेत्र के बिजुडीह गांव की 70 वर्षीय झलिया देवी को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं घर में रखे एक दोपहिया वाहन, साइकिल, कपड़ा, धान, बिचाली समेत एक लाख की संपत्ति जल गयी. झुलस जाने से घायल हुई महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
