Giridih News : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने निकाली लाल झंडा यात्रा

Giridih News : महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की तैयारी

By MANOJ KUMAR | January 14, 2026 12:28 AM

Giridih News : प्रतिनिधि, गिरिडीह. महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड के गिरिडीह एवं पपरवाटांड़ व आसपास के इलाके में लाल झंडा यात्रा का आयोजन किया. नेतृत्व पूरन महतो, राजेश सिन्हा एवं कन्हाई पांडेय ने किया. इस दौरान लोगों से 16 जनवरी को महेंद्र सिंह की शहादत दिवस पर बगोदर जाने का आह्वान किया. इस दौरान माले नेताओं ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की. कहा कि महेंद्र सिंह छात्र, युवा, महिला, बेरोजगार, किसान, दलित, अल्पसंख्यक, मजदूर आदि के लिए कार्य करते थे. आज भी माले के कार्यकर्ताओं ने इस बात को कायम रखा है. मौके पर मसूदन कोल, मो इम्तियाज खान, नौशाद आलम, अजहर, एहतेशाम, लखन कोल, भीम कोल, कन्हैया सिंह, मोहन कोल, धनेश्वर कोल, सलाउद्दीन, माजिद, राजन, टीपू, रॉकी, वारिस, शमशुल, सलीम, नासिर, नौशाद, फरीदी, आदर्श शर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है