Giridih News : कार्बन रिसोर्सेज फैक्ट्री में फर्नेस ब्लास्ट, एक मजदूर घायल
Giridih News : हालत सामान्य होने पर मजदूर को अस्पताल से दे दी गयी छुट्टी
Giridih News :गिरिडीह.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चाइना मोड़ स्थित कार्बन रिसोर्सेज फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह फर्नेस ब्लास्ट के बाद गैस रिसाव होने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने घायल मजदूर को तुरंत गिरिडीह के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल मजदूर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरण्डीहा निवासी पिंटू तुरी के रूप में हुई है. हादसे के बाद फैक्ट्री में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन अन्य मजदूर सुरक्षित रहे और घटनास्थल से दूर चले गये. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि कार्बन रिसोर्सेज फैक्ट्री में फर्नेस ब्लास्ट हुआ, जिससे गैस रिसाव में एक मजदूर घायल हो गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची. घायल की हालत सामान्य होने के कारण उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है. यदि कोई लिखित शिकायत प्राप्त होती है तो पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
