Giridih News :जमीन विवाद में महिला की हत्या, सिर धड़ से अलग कर बाड़ी में फेंका
Giridih News :धनवार थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ (जेरुआडीह) में गुरुवार रात लगभग नौ बजे गंगा सिंह की पत्नी शांति देवी उर्फ कुंती देवी (60) की निर्मम हत्या जमीन विवाद में कर दी गयी. आरोपियों ने महिला का सिर धड़ से अलग कर उसके घर से करीब 150 मीटर दूर बाड़ी में फेंक दिया.
बताया जाता है कि हमले के वक्त वह घर में अकेली थी. शुक्रवार सुबह उसका सिर बाड़ी से बरामद हुआ. मृतका के पति गंगा सिंह ने अपने पड़ोसी शंकर ओझा तथा उसके परिवार वालों पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार अबतक बरामद नहीं हुआ था. जानकारी के अनुसार इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.
मृतका के पति ने कहा
मृतका के पति ने बताया कि शंकर ओझा के साथ उनका जमीन विवाद चल रहा है. बताया कि रात करीब नौ बजे मैं अपने पुराने घर से पत्नी का खाना लेकर आया, तो शंकर ओझा और उसके परिवार के लोग मेरे घर के पास से भाग रहे थे. मैं उनके पीछे दौड़ा तो सभी अपने घर में घुस कर बंद हो गये. मैं अपनी पत्नी को आवाज देते हुए जब अपने दरवाजे पर पहुंचा, तो वहां पत्नी की सिर कटी लाश पड़ी हुई थी. इसके बाद हो-हल्ला पर ग्रामीण जुटे तो इसकी जानकारी धनवार पुलिस को दी गयी.
रात भर मृतका का सिर तलाशती रही पुलिस
घटना की सूचना पर धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल व उनकी टीम के अलावा जमुआ, हीरोडीह और घोड़थंभा थाना प्रभारी भी पहुंचे. रात भर मृतका के सिर की तलाश चली.बोकारो व रांची से पहुंचे परिजन, रो-रोकर हुआ बुरा हाल
घटना कि खबर सुनकर बोकारो और रांची से मृतका के परिजन भी पहुंचे. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर मौजूद प्रमुख गौतम सिंह, भाजपा नेता सुबोध राय, मुखिया प्रतिनिधि दशरथ सिंह, पूर्व मुखिया दयाशंकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, त्रिभुवन सिंह आदि ने इस निर्मम हत्या को अमानवीय बताते हुए निंदा की, दुख और भय जताया तथा प्रशासन से घटना का उद्भेदन करने और हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की.कुएं का चक्कर लगाता रहा खोजी कुत्ता
शुक्रवार को दिन में लगभग साढ़े दस बजे पुलिस खोजी कुत्ता लेकर पहुंची. वह मृतका के घर का और घर से दूर एक कुएं का चक्कर लगाता रहा. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. जमुआ से आये पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि खोजी कुत्ता और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम आयी है, अनुसंधान चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
