Giridih news: खेलो झारखंड प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

Giridih news: जिला स्तरीय खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता 2025-26, खेल के समापन समारोह में जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, एडीपीओ प्रकाश कुमार और विभिन्न खेलो के जिला संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

By MAYANK TIWARI | September 14, 2025 1:21 AM

झारखंड शिक्षा परियोजना गिरिडीह के तत्वाधान में 12 से 13 सितंबर तक आयोजित जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025-26 के तहत दूसरे दिन की खेल प्रतियोगिता का आयोजन सर्कस मैदान गिरिडीह, कार्मेल स्कूल मैदान और तेतरिया मैदान में किया गया. प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स, खो खो, कब्बड्डी, वॉलीबॉल, शतरंज तीरंदाजी फुटबाल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता 2025-26, खेल के समापन समारोह में जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, एडीपीओ प्रकाश कुमार और विभिन्न खेलो के जिला संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

मेडल, ट्राफी और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया

खेल में विजयी खिलाड़ियों को मेडल, ट्राफी और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण एवं जिला शिक्षा विभाग और जिला के फुटबॉल संघ के ऑर्गेनिजिंग चेरमेन नुरुल हुडा एवं जिला के विभिन्न संघ की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है