Giridih News: तेलोडीह पंचायत में जंगली हाथियों का उत्पात, दहशत में ग्रामीण

Giridih News: सदर प्रखंड अंतर्गत तेलोडीह पंचायत के कई गांवों में मंगलवार की देर रात दर्जनों जंगली हाथी घुस आये. गांधी मैदान की ओर से पंचायत सचिवालय रोड होते हुए खुट्टा मस्जिद के पास वाली गली में दाखिल हुए हाथियों ने कई जगह बाउंड्री वाल तोड़ी और खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया.

By MAYANK TIWARI | November 19, 2025 9:04 PM

हाथियों के गांव में प्रवेश की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल सभी मोहल्लों की मस्जिदों के माध्यम से माइक घोषणा कर लोगों को सतर्क रहने की अपील करवाई. इसके बाद आपसी सहयोग के बीच हाथियों के झुंड को सुरक्षित रूप से खेत की दिशा की ओर मोड़कर गांव से बाहर निकालने में सफलता मिली. वन विभाग की टीम भी हाथियों को भगाने में जुटी रही.

बेंगाबाद में पहुंचा हाथियों का झुंड, शामिल हैं दो दर्जन से अधिक हाथी

हाथियों का एक झुंड मंगलवार की रात बेंगाबाद के अरतोका जंगल में पहुंच गया. ग्रामीणों के अनुसार झुंड में दो दर्जन हाथी हैं. इसके पूर्व हाथी बड़ियाबाद स्थित उसरी नदी पुल पर पहुंचे थे. ग्रामीणों को इसकी भनक लगने के बाद रात में ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और पटाखे व आग जलाकर खदेड़ने का प्रयास किया. ग्रामीणों के भीड़ को देखते हुए हाथी मुफ्फसिल इलाके के जंगल की ओर चले गये तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. हालांकि इसके कुछ ही घंटे बाद देर रात को झुंड पुनः वापस लौटकर अरतोका जंगल पहुंच गये. रात में हाथी जंगल में विचरण कर रहे थे. बुधवार की सुबह ग्रामीणों की नजर हाथियों के झुंड पर पड़ी. इसके बाद हो हल्ला होने के बाद ग्रामीण जुटे. बड़ी तादात में बड़े हाथी व उसके बच्चों को देखकर वन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. हालांकि हाथी नदी तट पर जाकर पुनः घने जंगल में छिप गये. अबतक किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. इधर सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने हाथी भगाने के लिए पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से टीम को बुलाया है. प्रभारी वनपाल रोहित कुमार का कहना है कि ग्रामीणों को हिदायत दिया गया है कि वे ना तो हाथी के समीप जायें और ना ही उसे भगाने का प्रयास करें. ऐसा करने से हाथी भड़क जाता है और नुकसान पर उतर जाता है. कहा भगाने की तैयारी में विभाग व टीम के सदस्य जुटे हुए हैं. रात में उसे भगाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जायेगी. बताया सभी हाथी जंगल में सुरक्षित पनाह लिये हुए हैं. इधर अरतोका जंगल में हाथी आने की सूचना से आसपास के गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. कोई भी जंगल की ओर जाने से परहेज कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है