Giridih News: नाली में कचरा फेंकने से रोका, तो युवक पर किया जानलेवा हमला
Giridih News: जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में नाली में कचरा फेंकने के विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, इसे प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया.
जख्मी युवक रवि कुमार साव पिता शिवशंकर साव, ग्राम मिर्जागंज निवासी ने जमुआ थाना में आवेदन देकर बताया कि 23 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे गांव के ही मनोज साव, बलवंत साव उर्फ बबलू, अमर कुमार साव, मदन साव, संजू देवी, मिली कुमारी समेत अन्य लोगों ने साजिश के तहत उनके परिवार पर हमला कर दिया. कहा कि आरोपी लोग रोज नाली में घर का कचरा फेंकते थे, जिससे नाली जाम हो जाती थी और पानी गली में भर जाता था. जब इसका विरोध किया गया तो गाली-गलौज शुरू हो गयी. इस दौरान बलवंत साव लोहे की कुल्हाड़ी और मनोज साव लोहे का रड लेकर पहुंचा और जान से मारने की नीयत से सिर व चेहरे पर हमला कर दिया. इसमें उसका सिर फट गया. बीच-बचाव करने आए उनके पिता शिवशंकर साव के साथ भी मारपीट की गयी. आरोप है कि अमर कुमार साव ने उनके कपड़े फाड़ दिये और जेब से 1100 रुपये छीन लिये. वहीं जब उनकी मां सीता देवी उन्हें बचाने पहुंचीं, तो मदन साव व मिली कुमारी ने उनके कान से सोने की बाली छीन ली. जमुआ पुलिस आवेदन की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
