Giridih News: मारवाड़ी युवा मंच नागौर के सक्रिय सदस्य का स्वागत

Giridih News: अभी तक 26 से अधिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का दौरा कर चुके हैं. पप्पूराम चौधरी का गिरिडीह पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह ने किया.

By MAYANK TIWARI | September 7, 2025 11:22 PM

मारवाड़ी युवा मंच नागौर (राजस्थान) के सक्रिय सदस्य और ऑक्सीहंगर फाउंडेशन के संस्थापक पप्पूराम चौधरी ने प्रेरणादायक यात्रा शुरू की है. पिछले ढाई सालों से वह लगातार साइकिल चला रहे हैं. उनका लक्ष्य अगले साल जून तक माउंट एवरेस्ट की चोटी पर भारत का तिरंगा फहराना है. वह 36000 किमी से अधिक की यात्रा पूरी कर चुके हैं और 27000 से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं. अभी तक 26 से अधिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का दौरा कर चुके हैं. पप्पूराम चौधरी का गिरिडीह पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह ने किया. क्रेजी साइकिल क्लब गिरिडीह ने खंडोली में उन्हें सम्मानित किया. वहीं, डीसी रामनिवास यादव भी उनसे मिले. इस दौरान उन्होंने क्लब के सदस्यों के साथ 20 किमी से अधिक की साइकिल की सवारी भी की. मौके पर मंच के जिलाध्यक्ष सौरभ जलान, सचिव शशांक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सूरज टिबरेवाल, उपाध्यक्ष निखिल झुनझुनवाला, वरिष्ठ सदस्य ध्रुव संथालिया, निर्मल झुनझुनवाला, राकेश मोदी सहित कई अन्य युवा साथी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है