Giridih News :झारखंडधाम में 12 नवंबर से गूंजेगी शहनाई

Giridih News :दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के समापन के बाद अब विवाह के मंगल गीत और शहनाई बजने का दौर शुरू होनेवाला है. देवभूमि झारखंडधाम में विवाह संपन्न कराने की परंपरा अब लोगों की जरूरत बनती जा रही है.

By PRADEEP KUMAR | November 9, 2025 10:04 PM

लग्न के मौके पर यहां हजारों जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधते हैं. झारखंडधाम के ज्योतिषाचार्य राहुल पंडा के मुताबिक इस वर्ष 12 नवंबर से शारदीय लग्न आरंभ हो रहा है. विवाह का शुभ मुहूर्त इस वर्ष पांच दिसंबर तक है. वैवाहिक मुहूर्त को लेकर झारखंडधाम मंदिर प्रबंध समिति तैयारी कर रही हा. मंदिर परिसर, धर्मशाला और विवाह भवनों की साफ-सफाई की जा रही है. इस वर्ष पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गयी है. समिति के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र में डीजे को प्रतिबंधित किया गया है. बताया कि यहां दूर दराज से आम व खास लोग विवाह संपन्न कराने आते हैं.

लोगों को सुविधा दिलाने के लिए मंदिर प्रबंध समिति तैयार

लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए प्रबंधन समिति पूरी तरह से तैयार है. बाबा भोलेनाथ के सानिध्य में विवाह करवालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. 12 नवंबर से बाबा भोलेनाथ की नगरी झारखंडधाम में विवाह के मंगल गीत गूंजने लगेंगे. मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर विवाह का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व है. यहां विवाग से रिश्ते की मजबूत नींव तैयार होती है. साथ ही उनके दांपत्य जीवन की परेशानियां दूर होती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है