Giridih News: रेडक्रॉस के चेयरमैन अपने खर्च से बनवायेंगे महिला फिजियोथेरेपी कक्ष

Giridih News: रेडक्रॉस भवन में संचालित फिजियोथेरेपी सेंटर के बगल में महिला मरीजों के लिए एक अलग से महिला फिजियोथेरेपी कक्ष का निर्माण किया जायेगा.

By MANOJ KUMAR | June 25, 2025 12:46 AM

Giridih News: रेडक्रॉस भवन में संचालित फिजियोथेरेपी सेंटर के बगल में महिला मरीजों के लिए एक अलग से आधुनिक महिला फिजियोथेरेपी कक्ष का निर्माण किया जायेगा. इस महिला फिजियोथेरेपी कक्ष के निर्माण के खर्च का बीड़ा रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार उठायेंगे. यह जानकारी रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विवेश जालान ने दी. बताया कि एक लाख एक हजार का चेक अरविंद कुमार ने रेडक्रॉस सोसाइटी को दिया है. इसके अलावे इस कक्ष का रंग-रोगन और जीर्णोद्धार आदि का खर्च भी वे निजी रूप से उठायेंगे. बताया कि महिलाओं के लिए विशेष रूप से बन रहे इस फिजियोथेरेपी कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद डिजिटल मशीनों के साथ इसकी शुरुआत की जायेगी, जिसका लाभ शहर के लोगों द्वारा उठाया जायेगा. श्री जालान ने बताया कि अरविंद कुमार अपनी दिवंगत माता सुशीला देवी जी की स्मृति में फिजियोथेरेपी कक्ष का निर्माण करा रहे हैं. एक सौ रुपये की सेवा शुल्क देकर महिलाएं इसका लाभ उठा सकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है