Giridih News :चिकनाडीह में धरातल पर नहीं उतरी जलापूर्ति योजना

Giridih News :देवरी प्रखंड की चिकनाडीह पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत नल से घरों में जलापूर्ति योजना धरातल पर नहीं उतर पायी है. इससे पंचायत के लोगों में निराशा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 11:20 PM

पंचायत के आठ राजस्व गांवों में गोलाआहर के कुछ भाग में बोरिंग छोड़ नहीं हुआ है कोई कामदेवरी प्रखंड की चिकनाडीह पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत नल से घरों में जलापूर्ति योजना धरातल पर नहीं उतर पायी है. इससे पंचायत के लोगों में निराशा है. झामुमो नेता कैलाश यादव, ग्रामीण दशरथ सिंह, अशोक वर्मा, हेमंत पंडित, राजेंद्र यादव, राजकुमार यादव, वकील साव, सकुर अंसारी, सफीद अंसारी, नईम अंसारी, लक्ष्मण मोहली, रघुनाथ वर्मा, पंकज वर्मा, बसंत वर्मा, लूटन यादव, सुखदेव यादव, प्रदीप यादव, कमलेश यादव आदि ने बताया कि पंचायत में आठ राजस्व गांव चिकनाडीह, खजमुंडा, महारायडीह, दलोरायडीह, यदुरायडीह, गादीकला व गोलाआहर हैं. इसमें गोलाआहर गांव के आंशिक भाग में बोरिंग होने के बाद किसी अन्य गांवों में कोई कार्य नहीं हुआ है. इसके फलस्वरूप योजना के तहत पंचायत के एक भी गांव के घर में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग से पंचायत में कार्य प्रारंभ करवा नल से जल सप्लाई करवाने की मांग की है.

गर्मी शुरू होते ही गांवों में गहराने लगता है जल सकंट

ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही गांवों में पेयजल संकट शुरू हो जाता है. इसे देखते हुए योजना के तहत कार्य प्रारंभ करवाकर पानी की सप्लाई शुरू करवाने की जरूरत है. झामुमो नेता कैलाश यादव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर चिकनाडीह पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत कार्य प्रारंभ नहीं करवाया गया, तो आंदोलन किया जायेगा.

सभी गांवों में पेयजल की समस्या : मुखिया

इस संबंध में पंचायत की मुखिया गीता देवी ने कहा कि चिकनाडीह पंचायत की सभी गांवों में पेयजल की समस्या है. इसे देखते हुए पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से पत्राचार कर कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की गयी है, लेकिन विभाग इस पर कोई पहल नहीं कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है