Giridih News :कोयला चोरी के खिलाफ की कार्रवाई, बाइक के काटे गये टायर

Giridih News : मुफस्सिल थाना पुलिस और सीसीएल सुरक्षा विभाग ने शनिवार को कोयला चोरी के खिलाफ संयुक्त रूप से व्यापक छापेमारी अभियान चलाया.

By PRADEEP KUMAR | January 10, 2026 11:11 PM

अभियान सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह, कबरीबाद समेत अन्य इलाकों में चलाया गया. अभियान मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के निर्देश पर चला. पुलिस को लगातार बाइक व साइकिल से कोयला तस्करी की सूचना मिल रही थी. अभियान के दौरान अवैध 20-25 बाइकों का टायर काट दिया गया. टीम ने काफी मात्रा में कोयला भी जब्त किया.

पुलिस को आते देख भागे चोर

छापेमारी की भनक मिलते ही कोयला चोर भाग गये. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान कोयला चोरों तस्करों के लिए चेतावनी है. भविष्य में कोयला चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कहा सीसीएल क्षेत्र में कोयला चोरी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह अभियान लगातार चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है