Giridih News :सीएससी सेंटर समेत चार दुकानों में चोरी
Giridih News : गांडेय थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ में एक सीएससी सेंटर समेत एक घर व तीन दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने शुक्रवार की रात्रि नगदी समेत 25 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
घटना की जानकारी भुक्तभोगी परिवार को शनिवार सुबह को हुई. भुक्तभोगी ने गांडेय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात चोरों ने महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के समीप बड़कीटांड़ में आंबेडकर स्टोर सह सीएससी सेंटर का ताला तोड़कर 15 हजार नगदी समेत लैपटॉप, जेरॉक्स व लेमिनेशन मशीन की चोरी कर ली. इस क्रम में चोरों ने मुश्ताक मिर्जा व राजू मिस्त्री के गैरेज, गफ्फार टायर दुकान व संजय पांडेय की दुकान का ताला तोड़ा, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. सूचना पर शनवीर को लोग जुटे तथा स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी. घटना को ले आंबेडकर कुमार दास ने गांडेय थाना में आवेदन दिया है. गांडेय थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
